पटना 24 अगस्त।बिहार में बाढ़ से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है,और अब तक बाढ़ से 382 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है।बाढ़ से एक करोड़ 65 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
राज्य में सात हजार तीन सौ से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। 24 हजार से भी ज्यादा घर बाढ़ के पानी से ढह गए हैं। सात लाख हेक्टेयर जमीन पर खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेल लाइन, राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्गों को भारी नुकसान पहुंचा है। कटिहार और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच रेल मार्ग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।कटिहार से होकर जाने वाली सभी रेलगाडि़यां रद्द कर दी गई हैं। प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प पड़ी है।
इस बीच मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा है कि क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों की जल्द ही युद्धस्तर पर मरम्मत की जायेगी और प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति भी जल्द ही बहाल कर दी जायेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India