Sunday , January 5 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़: चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारी की मौत

छत्तीसगढ़: चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारी की मौत

नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे स्वर्गीय अजय वर्मा के डगनिया स्थित निवास पर पहुंचे और उनकी पत्नी नीलू वर्मा को 15 लाख रुपये का चेक सौंपा।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी में लगे अजय वर्मा की छह मई को निधन हो गया। इस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन को अनुग्रह राहत राशि देने के लिए निर्देशित किया गया।

इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर 48 घंटे के भीतर मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि दिया गया है। नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे स्वर्गीय अजय वर्मा के डगनिया स्थित निवास पर पहुंचे और उनकी पत्नी नीलू वर्मा को 15 लाख रुपये का चेक सौंपा।

स्वर्गीय अजय वर्मा नगर निगम के जनसंपर्क शाखा में कार्यरत थे। उसके निधन होने पर छह मई को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने महादेवघाट स्थित मुक्तिधाम पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी और शोक व्यक्त किया था।