Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / ईरान: एमएससी एरीज पर सवार पांच भारतीय नाविक रिहा

ईरान: एमएससी एरीज पर सवार पांच भारतीय नाविक रिहा

ईरान में भारतीय दूतावास ने कहा कि तेहरान द्वारा जब्त किए गए इजरायली जहाज (एमएससी एरीज) पर सवार पांच भारतीय नाविकों को गुरुवार को रिहा कर दिया गया और वे ईरान से चले गए हैं। भारतीय दूतावास ने उनकी रिहाई का विवरण साझा करते हुए कहा कि हम बंदर अब्बास में दूतावास और भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ घनिष्ठ समन्वय के लिए ईरानी अधिकारियों की सराहना करते हैं।

ईरान में भारतीय दूतावास ने कहा कि तेहरान द्वारा जब्त किए गए इजरायली जहाज (एमएससी एरीज) पर सवार पांच भारतीय नाविकों को गुरुवार को रिहा कर दिया गया और वे ईरान से चले गए हैं।

ईरानी अधिकारियों की सराहना की
भारतीय दूतावास ने उनकी रिहाई का विवरण साझा करते हुए कहा कि हम बंदर अब्बास में दूतावास और भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ घनिष्ठ समन्वय के लिए ईरानी अधिकारियों की सराहना करते हैं।

विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, एमएससी एरीज पर सवार पांच भारतीय नाविकों को गुरुवार शाम रिहा कर दिया गया और वे ईरान से चले गए। इजरायल से जुड़े मालवाहक जहाज को 13 अप्रैल को ईरान ने जब्त कर लिया था, जिसमें 17 भारतीय नागरिक सवार थे।