Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / निर्वाचन आयोग ने आन्‍ध्रप्रदेश के मुख्‍य सचिव को किया तलब

निर्वाचन आयोग ने आन्‍ध्रप्रदेश के मुख्‍य सचिव को किया तलब

नई दिल्ली 15 मई।निर्वाचन आयोग ने आन्‍ध्रप्रदेश के मुख्‍य सचिव और पुलिस महानिदेशक को चुनाव के बाद की हिंसा को रोकने में प्रशासन की विफलता को लेकर समन भेजा है।

 सूत्रों के अनुसार आयोग ने भविष्य में ऐसी किसी भी घटना से बचने के लिए उठाए जा रहे एहतियाती कदमों के बारे में व्यक्तिगत रूप से बताने के लिए उन्हें कल नई दिल्ली बुलाया।

  हाल ही में आन्‍ध्र प्रदेश में चुनाव के बाद हुई हिंसा के बारे में संज्ञान लेते हुए आयोग ने मुख्‍य सचिव और पुलिस महानिदेशक को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि भविष्‍य में इस प्रकार की घटना दोबारा से न हो। आयोग ने कहा है कि इस बात पर लगातार जोर दिया गया है कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्‍थान नहीं है।