श्रीनगर 13 अगस्त।जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा तीन दिन के लिए स्थगित कर दी गई है।
यात्रा के नोडल अधिकारी अरूण मनहास ने पत्रकारों को बताया कि खराब मौसम और स्वतंत्रता दिवस समारोह के सुरक्षा इतंजामों के मद्देनजर यात्रा को तीन दिन के लिए स्थगित किया गया है।
माता वैष्णो देवी की यात्रा को भी भारी वर्षा के कारण आज आंशिक रूप से रोक दिया गया। रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एहतियात के तौर पर बैटरी कार और हेलीकॉप्टर सेवा फिलहाल बन्द कर दी गयी है। पुराने मार्ग से यात्रा चल रही है।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रामबन और ऊधमपुर जिलों में कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण यातायात केलिए बन्द कर दिया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India