पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने पिछले वर्ष नौ मई को हुई हिंसा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।
बिलावल ने कहा कि यदि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नौ मई की हिंसा के लिए माफी नहीं मांगती है तो पार्टी के संस्थापक इमरान को गंभीर परिणाम भुगतना होगा।
आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की अनुमति नहीं- बिलावल
नेशनल असेंबली में बिलावल ने कहा कि किसी को भी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की अनुमति नहीं है। उल्लेखनीय है कि इमरान ने हिंसक प्रदर्शन के एक वर्ष पूरे होने से एक दिन पहले आठ मई को रावलपिंडी की अदियाला जेल में पत्रकारों से कहा था कि वह हिंसा के लिए माफी नहीं मांगेंगे।
हिंसा से पीटीआई का कोई लेनादेना नहीं- इमरान
खान ने कहा कि हिंसा से उनकी पार्टी का कोई लेनादेना नहीं था। पिछले वर्ष नौ मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआइ समर्थकों ने बड़े पैमाने पर हिंसा और तोड़फोड़ की थी।