Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में स्थिति हुई सामान्य

उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में स्थिति हुई सामान्य

लखनऊ 22 दिसम्बर।उत्‍तर प्रदेश में सभी जिलों में स्थिति सामान्‍य है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।वाराणसी, चंदौली और अलीगढ़ सहित कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं 48 घंटे बाद बहाल हो गई हैं, हालांकि कुछ शहरों में इस पर अब भी रोक लगी है।

पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने आज यहां बताया कि अफवाहों को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समाज के प्रभावशाली लोगों से संपर्क कर रहे हैं ताकि वे समाज में सही संदेश प्रचारित कर सकें।उन्होने कहा कि पूरे राज्‍य में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। राज्‍य में आगजनी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में अब तक 879  लोगों को हिरासत में लिया गया है।उन्होने बताया कि कई शहरों में प्रदर्शनों के दौरान भड़की हिंसा में 288 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

इस बीच, पुलिस ने राज्‍य के विभिन्‍न जिलों में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में शामिल उपद्रवियों की संपत्ति को जब्‍त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।