Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीार में एक आतंकवादी मारा गया

जम्मू-कश्मीार में एक आतंकवादी मारा गया

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 19अगस्त।जम्मू-कश्‍मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के समीप जबर्दस्‍त गोलीबारी के दौरान एक सशस्‍त्र अज्ञात आतंकवादी मारा गया।

रक्षा विभाग के प्रवक्‍ता ने बताया कि आज तड़के बारामूला जिले के उड़ी सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा के समीप कस्‍तूरी नार में घुसपैठ की रोकथाम करने वाले दस्‍ते ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।

क्षेत्र में सशस्‍त्र घुसपैठ का पता लगाने के लिए अभियान जारी है।