Wednesday , October 15 2025

साय ने लॉरेंस-अमन गैंग के शूटरों की गिरफ्तारी पर रायपुर पुलिस को दी शाबासी

रायपुर 27 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के दो बड़े कारोबारियों को मारने आए लॉरेंस-अमन गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार करने पर रायपुर पुलिस को शाबासी दी है।  

  श्री साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि हम बधाई देना चाहेंगे हमारे पुलिस के जवानों को, जिन्होंने एक अनहोनी घटना घटने वाली थी, उसका समय रहते पर्दाफाश कर दिया। जब से प्रदेश में हमारी सरकार आई है, तब से सब कुछ ठीक चल रहा है।

  गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई-अमन गैंग के 4 शूटर छत्तीसगढ़ को दहलाने की नापाक साजिश कर रहे थे। जिसे रायपुर पुलिस ने अपनी सूझबूझ से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों को छत्तीसगढ़ और झारखंड के बड़े कोयला कारोबारियों की हत्या करने की सुपारी मिली थी। जिसका समय रहते रायपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया।