राजधानी रायपुर में एक एसी बस में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने से बस में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जैसे-तैसे कर बस ड्राइवर, कंडेक्टर और यात्रियों ने अपनी जान बचाई है। आग अचानक लगी और देखते ही देखते विकराल पर ले ली। इससे बस जलकर खाक हो गई है।
पूरा मामला रायपुर के समीप अभनपुर का है। जहां यात्रियों से भरी बस में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस लगभग 40 यात्री थे। आग लगने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जैसे तैसे सभी यात्री बस से बाहर निकले। बस में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India