भानुप्रतापपुर 08 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने अपने निकटतम प्रतिद्धन्द्धी भाजपा के ब्रम्हानन्द नेताम को 21 हजार से अधिक मतों से शिकस्त देकर पार्टी का इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा हैं।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अन्तिम राउन्ड की मतगणना समाप्त होने के बाद डाक मत पत्रों समेत कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने कुल 65479 मत हासिल किए जबकि भाजपा उम्मीदवार ब्रम्हानन्द नेताम को डाक मतपत्रों समेत 44308 मत मिले।सावित्री मंडावी ने 21171 मतों से भाजपा प्रत्याशी को शिकस्त दी।आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर कोराम ने 23417 मत हासिल किया।कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने शुरू से ही बढ़त बना ली जोकि अन्त तक बनी रही।
इस सीट पर उप चुनाव इस सीट से कांग्रेस विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंड़ावी के आकस्मिक निधन के कारण करवाना पड़ा।कांग्रेस ने उनकी पत्नी सावित्री मंडावी को प्रत्याशी बनाया,जिन्होने जीत अरिजत कर सीट पर कब्जा बरकरार रखा।