Tuesday , September 17 2024
Home / देश-विदेश / बिहार में बूढ़ी गंडक और बागमती नदियों ने भारी तबाही मचाई

बिहार में बूढ़ी गंडक और बागमती नदियों ने भारी तबाही मचाई

पटना 25 अगस्त।बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा जिलों में बूढ़ी गंडक और बागमती नदियों ने भारी तबाही मचाई हुई है।बाढ़ से संबंधित दुर्घटनाओं में अब तक 391 लोगों की मौत हुई है।

दरभंगा और समस्तीपुर तथा मुजफ्फरपुर और पूसा के बीच रेल यातायात बाधित है। दरभंगा और समस्तीपुर शहरों के बाहरी इलाकों में भी पानी भरना शुरू हो गया है। एक करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ से संबंधित दुर्घटनाओं में अब तक 391 लोगों की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर नुकसान का मूल्यांकन करने और बाढ़ग्रस्त लोगों को मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने बाढ़ से मरने वाले लोगों के परिजनों को चार लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

उधर, उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बाढ़ से दो और लोगों की मृत्यु हो जाने से राज्य में बाढ से मरने वालों की संख्या 91 हो गई है। पचास हजार से अधिक लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।