Friday , September 19 2025

एशिया के सबसे बड़े ऐरो शो ऐरो इंडिया का उद्घाटन

बेंगलुरु 03 फरवरी।एशिया के सबसे बड़े ऐरो शो ऐरो इंडिया का आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में उद्घाटन किया।

रक्षा मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर स्‍वदेशी हथियार प्रणालियों और साजों-सामान के डिजाइन तथा निर्माण में भारत की बढ़ती उपस्थित का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने देश के नागरिक उड्यन क्षेत्र की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रख-रखाव तथा मरम्‍मत कार्य से जुड़े वा‍स्‍‍तविक साजो-समान निर्माणकर्ताओं तथा एजेंसियों को आमंत्रित किया।

उन्होने कहा कि 2024 तक ऐरोस्‍पेस और रक्षा उत्‍पादन के क्षेत्र में एक लाख 75 हजार करोड़ रुपये का करोबार का लक्ष्‍य है। उन्‍होंने कहा कि भारत के पास स्‍वदेशी रक्षा साजो-सामान को निर्यात करने की क्षमता है। रक्षामंत्री ने कहा मेक-इन-इंडिया से मेक फॉर दी वर्ल्‍ड यानी विश्‍व के लिए निर्माण करने का सफर है।