Tuesday , December 31 2024
Home / छत्तीसगढ़ / दुर्ग में अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

दुर्ग में अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

जामुल थाना पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तस्करों के पास से तकरीबन 150 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। साथ ही चार पहिए वाहन भी बरामद किए हैं। पकड़े गए सभी आरोपी ओडिसा से गांजा लाकर दुर्ग भिलाई में खपाया करते थे।

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि जामुल थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों का परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर गाड़ियों को रोककर तलाशी लेने पर डेढ़ क्विंटल गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार वाहनों को बरामद किया है। इसमें दो लग्जरी कार और तीन मालवाहक गाड़ी बरामद किए हैं। जब्त की गई दो गाड़ियों पर एक ही नंबर लिखा है। इस मामले का मुख्य आरोपी इतना शातिर है कि वो एक ही नंबर से दो पिकअप गाड़ियां लेकर गांजे की तस्करी करता रहा है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक कई सालों से गांजा बेचने का काम करता है। उसने बड़ी मात्रा में गांजे का भंडारण किया है। गांजा को अलग-अलग गाड़ियों में रखकर खपाने जा रहे हैं। क्राइम टीम ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें दिनेश डहरिया, शिव टंडन और खिलावन यादव शामिल हैं। ये ओडिसा से गांजा लाकर दुर्ग भिलाई में खपाते थे।

भिलाई नगर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी दो गाड़ियों में एक ही नंबर लिखकर कोयले के नीचे गांजे का परिवहन करते थे। उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 150 किलो गांजा, 2 लग्जरी कार और 3 मालवाहक गाड़ियां बरामद की हैं। जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख आंकी है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।