राजनांदगांव: मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, मनोज राईस मिल के मालिक एवं राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के घर पर आज तड़के सुबह ईडी ने दबिश दे दी। बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे से मनोज अग्रवाल के घर पर ईडी की कार्रवाई जारी है और घर के सारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। 3 से 4 गाड़ियों में अधिकारी कर्मचारी छापेमारी के लिए पहुंचे हैं। जिसमें एक गाड़ी महाराष्ट्र की MH 35 AJ 1727 की है और दूसरी गाड़ी CG 04 NW 9977 सहित तीन अन्य वाहन भी शामिल है। लगभग 8 घंटे की कार्रवाई के बाद भी अब तक अधिकारी बाहर नहीं निकले हैं।
महाराष्ट्र से दो टीम और रायपुर से दो टीम आई है जिसमें एक टीम में लगभग 4 लोग शामिल है। इस तरह लगभग 16 लोगों की टीम ने मनोज अग्रवाल के घर पर दबिश दी है। जिनमें से दो टीम राजनांदगांव के आंबेडकर चौक के पास एक व्यापारी के घर पर दबिश देने की सूचना भी प्राप्त हो रही है। जिस तरह से इतने घंटों के बाद भी टीम बाहर नहीं आई है उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मामला बड़ा और गंभीर है। बताया जा रहा है कि कहीं ना कहीं यह कस्टम मिलिंग से संबंधित मामले पर ही कार्रवाई हो रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India