Sunday , January 11 2026

कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट कल पहली बार पहुंचेगे छत्तीसगढ़ 

रायपुर 10 जनवरी।छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त होने के बाद कल पहली बार सचिन पायलट रायपुर पहुंच रहे है।

     कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आज यहां बताया कि कांग्रेस महासचिव एवं नव-नियुक्त छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट कल 11 जनवरी को दोपहर इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे।श्री पायलट इसके बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित विस्तारित बैठक में भाग लेंगे।

      उन्होने बताया कि अगले दिन 12 जनवरी को सुबह राजीव भवन में आयोजित प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर बाद इंडिगों की नियमित विमान सेवा से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

      प्रभारी नियुक्त होने के बाद पहली बार पहुंच रहे श्री पायलट आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर विस्तृत विचार विमर्श करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के राज्य में पहुंचने तथा उसके स्वागत समेत इससे सम्बधित विषयों पर भी विस्तृत चर्चा कर सकते है।