Sunday , June 23 2024
Home / बाजार / शनिवार को जारी हुए पेट्रोल डीजल के नए दाम

शनिवार को जारी हुए पेट्रोल डीजल के नए दाम

तेल कंपनियों ने 15 जून यानी शनिवार के लिए तेल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। रोजना सुबह 6 बजे ये कीमतें अपडेट की जाती है। फिलहाल फ्यूल की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। ऐसे में गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का एक बार जरुर जांच लें।

पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। ऐसे में भारत के ज्यादातर शहरों में फ्यूल की कीमत समान रही है। अगर आप अपनी गाड़ी में फ्यूल डलाने जा रहे हो तो आपको पहले इसकी कीमतों पर एक नजर डाल लेनी चाहिए।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रोज सुबह की तरह आज भी फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिया है। आप आसानी से कंपनी की वेबसाइट और ऐप के जरिये लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। तेल कंपनियां तेल की कीमतों पर वैट और टैक्स लगाती हैं, जिसकारण हर शहर में रेट प्राइस अलग-अलग होते हैं।

आइये जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है।

मेट्रो सिटी में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशं 94.76 रुपये और 87.66 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये और डीजल की कीमत 92.32 रुपये है। जबकि कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये का और डीजल की कीमत 90.74 रुपये है।

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

  • नोएडा: पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर है।
  • गुरुग्राम: पेट्रोल 95.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर है।
  • चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर है।
  • बेंगलुरु: पेट्रोल 99.82 रुपये और डीजल 85.92 रुपये प्रति लीटर है।
  • हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर है।
  • जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर है।
  • पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर है।
  • लखनऊ: पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर है।