Friday , November 28 2025

केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने बकरीद पर जिला प्रशासन से कही दो टूक बात

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कृषि के बाद टेक्सटाइल सबसे बड़ा रोजगार देने वाला सेक्टर है। यह देश के अंदर सर्वाधिक एक्सपोर्ट करने वाला भी विभाग है। हम लोग इसके लिए काम कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कल बकरीद का पर्व है। मैं बेगूसराय समेत देश के सभी जिला प्रशासन से यह अपील करता हूं कि प्रशासन विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा दें। उन्होंने मांग किया है कि किसी भी सार्वजनिक स्थल या चौक-चौराहों पर बकरे की कटाई ना हो, जिससे आपसी द्वेष फैले। जिला प्रसाशन हर हाल सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करें।

अभिभावकों से शिक्षा मंत्री ने स्वयं वार्ता की है
वहीं नीट यूजी पेपर लीक के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप किया है और 1500 से अधिक विवादित रिजल्ट के संबंध में छात्रों से तथा उनके अभिभावकों से शिक्षा मंत्री ने स्वयं वार्ता की है एवं उन्हें उपयुक्त समाधान का आश्वासन दिया है।

टेक्सटाइल सबसे बड़ा रोजगार देने वाला सेक्टर है
गिरिराज सिंह ने कहा कि कृषि के बाद टेक्सटाइल सबसे बड़ा रोजगार देने वाला सेक्टर है। यह देश के अंदर सर्वाधिक एक्सपोर्ट करने वाला भी विभाग है। हमलोग इसके लिए काम कर रहे हैं। बिहार के लिए भी हमलोगों ने रोडमैप बनाया है। टेक्सटाइल से जुड़े पदाधिकारी एवं इस क्षेत्र के लोगों से बातचीत की है। मुजफ्फरपुर सहित बेगूसराय में भी आने वाले दिनों में टेक्सटाइल के क्षेत्र में बड़ी क्रांति आएगी।

केरल सरकार को कर संशोसन पर विचार करना चाहिए
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केरल की सरकार को भी अन्य राज्यों की तरह कर के संशोधन में पुनर्विचार करना चाहिए। वह अपने एक्साइज टैक्स पर विचार करें। वैट को भी कम करना चाहिए।बता दे कि बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कपड़ा मंत्री बनने के बाद बीते शाम पहली बार बेगूसराय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया है।

Inclusion-exclusion principle for belief functions International Journal of Approximate Reasoning, vol. The apartment benefits from comfort cooling throughout, lift access, terrace with a large patio extending from the kitchen. The Sundance Film Festival is moved to town, but it badly affects Mr. The where statement may be used within a switch case match to add additional criteria required for a positive match. Paneer tikka kebab served with naan and a combination of dates, samosa, spring roll, cut fruits, and rose milk. What are the strategies employed by ANTV to turn the tables and go from being the underdog to become the champion? In such a simulated printout, colors that cannot be reproduced will optionally be marked with neutral gray color, allowing you to correct such mistakes before sending your images to the printer. How do you create many verified Gmail accounts at once in ? This challenge is NOT meant to replace a regular training plan. Phillipps is no professional, but can find her way around the kitchen. Hamilton lost some of his front wing endplate, but Button's car was undamaged. I'm still on the fence about whether it needs touch and pressure-sensitive stylus support like the Microsoft Surface Studio, though that's unlikely to happen from Apple anytime soon. Additional terms Avatar Maker privacy policy Terms of transaction. Aging Population, big data, prenatal nutrition, water scarcity, animal-human bond: Bayer engages in a conversation about the future that matters the most to you — your own. As a parent who lives with the stimmer, your best bet is to remind yourself that stimming is, at heart, not all that different from a lot of more common behaviours like fidgeting, crocheting, whittling, or listening to music with your eyes closed: stimming looks extreme, but the need it addresses pretty unremarkable. Straight off the block, never hustle to the floor though. Indonesian Language and Gara: Jika kalian masih ingat kakek Ini Barokah hiduplo a Tapi jika kalian tidak ingat la Mungkin tu gara-gara kakek ini Hahhhahha. Quantifying incision rates since the early Miocene using terrestrial cosmogenic nuclides into caves: methodological issues, solutions and expectations. The Sorceress tells that, in the time of the Great Unrest, Odiphus betrayed his people to Prahvus in the hopes of being accepted into the evil warlord's gang.