मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का काम जल्द शुरू होगा। 54.29 करोड़ रुपये से 636 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण होगा। डीपीआर शासन को भेजी गई है। इसके लिए अगले महीने बजट जारी होने की उम्मीद है।
मंडुवाडीह चौराहे पर 54.29 करोड़ रुपये से 636 मीटर लंबे फ्लाईओवर का काम अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है। शासन को फाइल बजट की मंजूरी के लिए भेज दी गई है। लोकसभा चुनाव के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद केंद्र में मंत्री बन गए हैं। ऐसे में अभी बजट की मंजूरी अटक गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने तक बजट को मंजूरी मिल जाएगी।
मंडुवाडीह चौराहे पर बनने वाले 636 मीटर लंबे फ्लाईओवर के निर्माण से जाम से निजात मिलेगी। सेतु निगम ने इसकी डीपीआर तैयार कर बजट की मंजूरी के लिए शासन को फाइल भेज दी है। पिछले दो महीने से मंडुवाडीह चौराहे पर जाम से निबटने के लिए चौराहा बंद कर करीब 400 मीटर तक बैरीकेडिंग कर दी गई है। लहरतारा से मंडुवाडीह होते हुए लंका जाने वाले मार्ग पर पूरे दिन जाम की स्थिति रहती है।
इस मार्ग से छोटे-बड़े करीब दस हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। 9.52 किलोमीटर के इस पूरे रास्ते पर चार जगह मंडुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता फ्लाईओवर, भिखारीपुर तिराहा और लंका चौराहे पर जाम लगना आम बात है। फ्लाईओवर निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी। एक साल में प्रस्तावित बजट में भी बढ़ोतरी हुई है।
भिखारीपुर तिराहा फ्लाईओवर की लागत भी बढ़ी
भिखारीपुर तिराहे पर 1080 मीटर के वाई शेप फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इसकी डीपीआर भी शासन को भेज दी गई है। करीब एक साल पहले तक इस पुल की लागत करीब 86.41 करोड़ थी जो अब बढ़कर 114.67 करोड़ हो गई है। मंजूरी मिलते ही दोनों फ्लाईओवर पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
क्या बोले अधिकारी
दोनों फ्लाईओवरों के निर्माण की डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी गई है। शासन से मंजूरी मिलने ही काम शुरू हो जाएगा। – एसके निरंजन, सेतु निगम, वाराणसी
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India