
भोपाल 27 जून।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश में प्रत्येक नागरिक के लिए एक समान कानून होना चाहिए।
श्री मोदी ने आज यहां भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में कहा कि भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान नागरिक संहिता लाने की बात कही गयी है।उन्होंने कहा कि परिवार में हर सदस्य के लिए समान व्यवहार किया जाता है उसी तरह देश में प्रत्येक नागरिक के लिए भी एक समान कानून होना चाहिए।
श्री मोदी ने कहा कि विपक्षी दल समान नागरिक संहिता के नाम पर लोगों को भडका रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आज देश के 543 लोक सभा क्षेत्रों के लगभग दस लाख कार्यकर्ताओं और मध्य प्रदेश में 64 हजार 100 बूथ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India