
लखनऊ 02 जुलाई। उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले में आज एक सत्संग कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से 24 महिलायें और दो बच्चों समेत कम से कम 27 लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये। मरने वालों की संख्या 50 से ऊपर होने की आशंका है।
राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सिकन्द्राराऊ के पास मुगलगढ़ी नेशनल हाइवे पर फुलरई गांव में मानव मंगल मिलन सदभावना समागम समिति नामक संस्था ने सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालु एकत्र हुये थे। कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से कई लोग हताहत हुये।
इस बीच एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पड़ोसी जिले हाथरस में भगवान शिव के सत्संग कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से 27 लोगों की मृत्यु हुई है जिनके शव यहां मेडिकल कालेज भेजे गये हैं।जिसमें 24 महिलायें,दो बच्चे और एक पुरुष शामिल है जिनकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। इस घटना में घायल लोगो का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India