Saturday , May 10 2025
Home / देश-विदेश / चीनी तटरक्षकों ने ताइवान की नौका को किया जब्त

चीनी तटरक्षकों ने ताइवान की नौका को किया जब्त

ताइवन की एक मछली पकड़ने वाली नाव को चीन ने जब्त कर लिया है। चीनी तट रक्षक ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से मछली पकड़ने का काम किया जा रहा था।

चीन के तट रक्षक ने बताया कि फुजियान तट रक्षक ने 2 जुलाई को नाव पर चढ़कर उसे जब्त कर लिया। ताइवान के तट रक्षक ने नौका और उसके चालक दल के सदस्यों को छोड़े जाने की मांग की है।

चीन के नाव जब्त करने के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव
ताइवान के तट रक्षक ने बताया कि मछली पकड़ने वाली नाव मंगलवार देर रात चीन के तट के पास ताइवान के नियंत्रण वाले द्वीप के पास चल रही थी और चीनी अधिकारी उसे चीनी बंदरगाह पर ले गए, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया।