Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी के लिए रेड कार्नर नोटिस जारी

मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी के लिए रेड कार्नर नोटिस जारी

नई दिल्ली 13 दिसम्बर।इंटरपोल ने भगौड़े कारोबारी मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी के लिए रेड कार्नर नोटिस जारी किया है।चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक से 13 हजार करोड़ रूपए से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है।

सीबीआई प्रवक्‍ता अभिषेक दयाल ने आज बताया कि इंटरपोल ने सीबीआई के अनुरोध पर यह रेड कार्नर नोटिस जारी किया है।सीबीआई ने चोकसी के दावों का खंडन करते हुए इंटरपोल को सितंबर में ठोस सबूत दिए थे।

चोकसी और उसकी कंपनियों ने बैंक से धोखाधड़ी करके एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी, फिर जनवरी के पहले सप्‍ताह में देश से भाग गया।उसने रेड कार्नर नोटिस जारी किए जाने के सीबीआई के आवेदन के खिलाफ इंटरपोल से अपील की थी।

रेड कार्नर नोटिस एक तरह का अंतर्राष्‍ट्रीय गिरफ्तारी वारंट होता है, जिसके तहत इंटरपोल अपने सदस्‍य-देशों से अनुरोध करता है कि भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाए।