पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पुलिस अधिकारी और दो बच्चों की हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी पुलिस के हवाले से सामने आई है।
यह घटना खैबर पख्तूनख्वा के अशांत लक्की मरवात जिले में हुई जब बाइक सवार बंदूकधारियों ने पुलिस अधिकारी की कार पर हमला कर दिया। इस दौरान कार में सवार दो महिलाएं बच गईं।
गोलीबारी में 8-12 साल की उम्र के बच्चों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारी का परिवार इलाज के लिए पेशावर जा रहा था, तभी बंदूकधारियों ने कुर्रम टोल प्लाजा के पास चलती गाड़ी पर गोलीबारी की।
घटना के बाद 1122 पर फोन किया गया। जिसके बाद बचाव दल ने शवों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।
फिलहाल पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। मामले की जांच जारी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India