Friday , November 28 2025

उत्तर प्रदेश में गैस सिलेन्डर फटने से 10 की मौत

(प्रतीकात्मक फोटो)

मऊ 14 अक्टूबर।उत्तर प्रदेश में मऊ जिले में आज गैस सिलेन्डर में आग लगकर फटने से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए और इनके मलबे में दबकर 10 लोगो की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर नगर पंचायत में सुबह लगभघ सात बजे सिलेन्डर फटने से तीन मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए। मकानों के मलबे में दबकर 10 लोगों क मौत हो गई, जबकि हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मकान की गली संकरी होने के कारण मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है।

सूत्रों के अऩुसार छोटू विश्वकर्मा के घर में सुबह सिलेन्डर में आग लग गई। सिलेन्डर में आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग भी आग बुझाने के लिए पहुंच गए। इस बीच जोरदार धमाके के साथ सिलेन्डर फट गया जिससे उस मकान के साथ आसपास के दो अन्य मकान भी ध्वस्त हो गए।