नई दिल्ली 17 सितम्बर।केन्द्र सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय का प्रस्ताव किया है।
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि इस विलय से बनने वाला बैंक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा।उन्होने बताया कि इस विलय से बैंक की गतिविधियों में इजाफा होगा और किसी भी कर्मचारी की मौजूदा स्थिति पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा।
श्री जेटली ने कहा कि विलय के प्रस्ताव की मंजूरी के लिए शीघ्र ही उनके संचालक मंडलों की बैठक होगी।