Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / अमरीका और चीन के बीच व्यापार युद्ध और गहराया

अमरीका और चीन के बीच व्यापार युद्ध और गहराया

वाशिंगटन 18 सितम्बर।अमरीका और चीन के बीच व्यापार युद्ध और गहरा गया है।

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने लगभग दो अरब डॉलर मूल्य की चीन की वस्तुओं पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत शुल्क लगाया है। 24 सितंबर से ये शुल्क लागू हो जायेंगे।

शुरुआत में यह शुल्क 10 प्रतिशत होगा और अगर दोनों देशों के बीच कोई समझौता नहीं होता है तो अगले वर्ष के आरंभ तक यह 25 प्रतिशत हो जायेगा।

श्री ट्रंप ने कहा कि चीन के अनुचित व्यापार नियमों के जवाब में नये शुल्क लागू किये जा रहे हैं।