पटना 22 सितम्बर।केंद्रीय राजस्व सचिव हसमुख अढ़िया ने कहा है कि केंद्र ने वस्तु और सेवा कर व्यवस्था में पंजीकृत विक्रेताओं को एस.एम.एस. के जरिए कर देय नहीं होने की रिपोर्ट दायर करने की सुविधा देने का फैसला किया है।
श्री अढ़िया ने कल यहां व्यापार और उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि ऐसा कोई रास्ता नहीं है, जिससे पंजीकृत विक्रेता रिटर्न भरने के अनिवार्य दायित्व से बच सकें।
उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम क्षेत्र के उद्यमों के लिए कर अनुपालन को अधिक सरल बनाने के विषय पर भी मंत्री समूह विचार कर रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India