भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम की इस जीत पर देश गदगद है। इसी के साथ खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होने लगी है। ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने भारतीय हॉकी टीम की जीत पर खिलाड़ियों के साथ सहयोगी स्टाफ को को पुरस्कार राशि का एलान किया है।
ओडिशा सीएम ने पुरस्कार राशि का किया एलान
उन्होंने भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी और कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है, इस उपलब्धि को आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। मैं प्रत्येक खिलाड़ी को पुरस्कार राशि के रूप में 15 लाख रुपये, सहयोगी स्टाफ को दस लाख रुपये और ओडिशा निवासी अमित रोहिदास को चार करोड़ रुपये देने की घोषणा करता हूं।
पूर्व सीएम नवीन पटनायक हॉकी टीम से बातचीत की
बीजेडी अध्यक्ष और ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने भारतीय हॉकी टीम से बातचीत की और उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 में सैपिन टीम पर जीत के लिए बधाई दी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India