Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी

भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी

नई दिल्ली 03 अक्टूबर।केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने आज भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दे दी है।

केन्‍द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि भोपाल मेट्रो परियोजना पर छह हजार नौ सौ 41 करोड़ रूपए और इंदौर मेट्रो परियोजना पर सात हजार करोड़ रूपए से अधिक की लागत आएगी।

उन्होने बताया कि मंत्रिमंडल ने मध्‍य प्रदेश में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम नेपा लिमिटेड के पुनरुद्धार और विकास के लिए चार सौ उनहतर करोड़ रूपये से अधिक के पैकेज को भी मंजूरी दी है।