Thursday , September 18 2025

अमरीका के पूर्व राष्ट्र्पति बुश सीनियर का निधन

ह्यूस्‍टन 01 दिसम्बर।अमरीका के पूर्व राष्‍ट्रपति जॉर्ज एच डब्‍लयू बुश सीनियर का कल यहां निधन हो गया।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे 94 वर्ष के थे।उनके परिवार में पांच बच्‍चे,17 पोते-पोतियां और दो भाई-बहन हैं।श्री जॉर्ज बुश अमरीका के 41वें राष्‍ट्रपति थे।

श्री बुश दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान राष्ट्रपति के पद पर रहे।वे एक अच्‍छे राजनेता थे जिन्‍होंने चार दशकों तक देश और दुनिया का सशक्‍त मार्गदर्शन किया।