Friday , January 3 2025
Home / खास ख़बर / सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में नया अपडेट

सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में नया अपडेट

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24, 25 अगस्त एवं 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा से पहले अब एक नया अपडेट आया है। इस अपडेट के मुताबिक, जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन में अपने आधार नंबर का उल्लेख नहीं किया है, उन्हें अनिवार्य रूप से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड का सत्यापन कराना होगा। इसी तरह दूसरे अभ्यर्थियों को परीक्षा से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।

सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
जानकारी के मुताबिक, अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए उनके परीक्षा केंद्रों वाले जिलों की सूची शुक्रवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। महिला अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र उनके गृह जिले के पड़ोसी जिले में आवंटित किए गए हैं। वहीं पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र दूसरे मंडल में बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण शासन द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक जिला स्तरीय समितियों ने किया है। जिन 8 जिलों में केवल पांच परीक्षा केंद्रों को ही चुना गया था, वहां केंद्र नहीं बनाए गए हैं। शेष 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की सूची पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 8867786192, 9773790762 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है।

CCTV कैमरों से रखी जाएगी नजर
परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखी जाएगी और पकड़े जाने पर सख्त सजा दी जाएगी। इससे पहले भर्ती परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना के लिए नंबर और ईमेल जारी किया गया है। इस नंबर और ईमेल पर गड़बड़ी की सूचना दी जा सकती है। मोबाइल नंबर 94544 57951 के व्हाट्सएप कर गड़बड़ी की सूचना दी जा सकती है। वहीं, Satarkta.policeboard@gmail.com मेल भी जारी की गई है। इस पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता का नाम और पहचान गुप्त रखी जाएगी।

जानिए परीक्षा केंद्र पर क्या नहीं ले जा सकते
परीक्षा केंद्र पर पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, ज्यामितीय-पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, मोबाइल, चाभी, कैमरा, घड़ी, ज्वेलरी, स्मार्ट वाच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रो फोन, पेजर, हेल्थ बैंड, बटुआ, पर्स, काला चश्मा, हैंडबैग, टोपी, खुला या पैक किया हुआ खाना, सिगरेट, लाइटर, माचिस, गुटका आदि ले जाने पर प्रतिबंध है। अभ्यर्थी के पास प्रतिबंधित सामग्री मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।