
देहरादून 19 जुलाई।उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे परियोजना के एक ट्रांसफार्मर के फटने एवं करंट लगने से 15 लोगो की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक लोगो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चमोली में नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में अलकनंदा नदी के किनारे एक ट्रांसफार्मर के फटने एवं करंट फैलने के कारण यह भीषण हादसा हुआ।पुलिस को एक युवक का शव जनरेटर रूम से बाहर पड़े होने की सूचना सुबह मिली,जिसके बाद वह मौके पर पहुंच गई।
पुलिस शव का पंचनामा कर रही थी इसी बीच जनरेटर रूम से करंट का फ्लो शुरू हो गया। करंट का फ्लों बढ़ने से शार्ट सर्किट हुआ।जनरेटर रूम के दोनो तरफ लोहे की जालियां थी जिसके कारण करंट फैलने से बड़ी संख्या में लोग उसकी चपेट में आ गए। करंट लगने से मौके पर मौजूद पुलिस उप निरीक्षक प्रदीप रावत एवं तीन होमगार्ड जवानों की भी अन्य लोगो के साथ मौत हो गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India