Thursday , September 19 2024
Home / MainSlide / जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे चीन के विदेश मंत्री छिन गांग

जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे चीन के विदेश मंत्री छिन गांग

नई दिल्ली 01 मार्च।चीन के विदेश मंत्री छिन गांग कल यहां जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे।

मार्च 2022 के बाद से किसी चीनी नेता की यह पहली उच्च स्तरीय भारत यात्रा होगी। श्री छिन विदेश मंत्री एस जयशंकर के निमंत्रण पर बैठक में भाग लेंगें।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जी20 अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का एक प्रमुख मंच है। प्रवक्ता ने सतत विकास के लिए एजेंडा 2030 को पूरा करने और चुनौतियों से निपटने के लिए देशों के बीच में अधिक सहयोग पर बल दिया। पिछले हफ्ते बीजिंग में भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 26वीं बैठक में वार्ता हुई। विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया), शिल्पक अंबुले ने इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। श्री अंबुले ने चीन के वरिष्‍ठ सीमा अधिकारियों और सहायक विदेश मंत्री हुआ चुनयिंग के साथ भी मुलाकात की।