Saturday , October 25 2025

पैरा एशियाई खेलों में भारत ने आज तीन स्वर्ण पदक जीते

जकार्ता 08 अक्टूबर।इंडोनेशिया के जकार्ता में पैरा एशियाई खेलों में भारत ने आज तीन स्‍वर्ण पदक जीत लिया।

रक्षि‍ता राजू ने महिलाओं की 1500 मीटर रेस में स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया। सुयश जाधव नारायण ने तैराकी में पुरूषों की 50 मीटर बटरफ्लाई स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीतने में सफलता पाई। संदीप चौधरी ने पुरूषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

भारत तीन स्वर्ण, छह रजत और सात कांस्य सहित कुल 16 पदक लेकर तालिका में 8वें स्‍थान पर है। चीन पहले स्‍थान पर है।