Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / त्रिची-दुबई उड़ान दुर्घटना की प्रभु ने दिए जांच के निर्देश

त्रिची-दुबई उड़ान दुर्घटना की प्रभु ने दिए जांच के निर्देश

नई दिल्ली 12 अक्टूबर।नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने एयर इंडिया की त्रिची-दुबई उड़ान में आज तड़के हुई दुर्घटना की उच्‍चस्‍तरीय जांच के निर्देश दिये हैं।

त्रिची हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही विमान के पहिये एक दीवार से टकरा गये, लेकिन विमान को कोई क्षति नहीं पहुंची। बाद में उसे आपात स्थिति में मुम्‍बई में उतारना पड़ा।

विमान में 136 यात्री थे, लेकिन किसी को चोट नहीं पहुंची। बाद में कोच्चि से एक अन्‍य विमान मुम्‍बई भेजा गया और वह यात्रियों को लेकर दुबई के लिए रवाना हुआ।