Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / आकाश मलिक ने जीता रजत पदक

आकाश मलिक ने जीता रजत पदक

ब्‍यूनस आयरस 18 अक्टूबर।भारत के आकाश मलिक ने अर्जेंटीना के ब्‍यूनस आयरस में चल रहे युवा ओलम्पिक खेलों में रजत पदक जीत‍ लिया है।

भारत की ओर से तीरंदाजी में पहली बार रजत पदक जीतने वाले 15 वर्षीय आकाश मलिक एक किसान के पुत्र हैं।

फाइनल में आकाश को अमरीका के ट्रेंटन कोल्स से हार का सामना करना पड़ा और यह मुकाबला एकतरफा रहा।