रायपुर 14 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे से हो रही वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
भारी वर्षा से सबसे बुरा हाल गरियाबन्द जिले का है।पैरी नदी एवं नदी नालों के उफान से तमाम रास्ते बन्द हो गए है। गरियाबन्द के निकट सड़क पर पानी आ जाने से रायपुर गरियाबन्द राष्ट्रीय राजमार्ग को बन्द कर दिया गया है।जिला प्रशासन ने इसके साथ ही एलर्ट भी जारी किया है।कई गांवों के पानी से घिरने की खबरे लगातार मिल रही है।जिला मुख्यालय का सम्पर्क आसपास के क्षेत्रों से भी कट गया है।
राजधानी रायपुर में भी कल शाम से वर्षा का क्रम जारी है।कल देर शाम हुई भारी वर्षा के राजधानी के अहम इलाकों तक में घुटनों पानी जमा हो गया।कई इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है।यहीं स्थिति आसपास के जिलों में भी है। बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग में भी भारी वर्षा होने की खबर है।मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।