गुरुवार (17 अक्टूबर) को MCX पर सोने का भाव (gold price) 0.05 फीसदी बढ़त के साथ 76,702 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव (silver price) 0.59 फीसदी की गिरावट आई है ये 91,640 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में तेजी और चांदी के भाव में नरमी देखने को मिल रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। Comex पर सोना 2,690.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,691.30 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 2,691.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.90 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.97 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.26 डॉलर की गिरावट के साथ 31.71 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था
सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी में 1,000 रुपए का उछाल
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 250 रुपए की तेजी के साथ 78,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। मंगलवार को पिछले सत्र में सोना 78,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ताजा लिवाली के कारण चांदी भी 1,000 रुपए उछलकर 93,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। मंगलवार को यह 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India