कानपुर 17 जनवरी।उत्तरप्रदेश में कानपुर पुलिस ने लगभग 80 करोड़ की पुरानी नोटो के साथ छह लोगों को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ लोग शहर के बड़े व्यापारियों के पास छिपाकर रखे गए 500 एवं 1000 रूपए के पुराने नोट लेने आए हैं,जिस पर छापे मारकर लगभग 80 करोड़ के पुराने नोट बरामद किए गए।पुलिस के अलावा आयकर विभाग की टीम भी गिरफ़्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।
उन्होने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों और आयकर विभाग का दल शीघ्र ही जब्त की गई राशि की सटीक जानकारी देंगे।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का नाम बताने से फिलहाल इंकार कर दिया।