Tuesday , September 16 2025

पेट्रोल और डीजल पर जीएसटी लगाने का कोई प्रस्ताव लम्बित नहीं

नई दिल्ली 27 जुलाई।केन्द्र सरकार ने कहा है कि जी एस टी परिषद में पेट्रोल और डीजल पर वस्‍तु और सेवाकर(जीएसटी) लगाने का कोई प्रस्‍ताव लम्बित नहीं है।

वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्‍यसभा में एक प्रश्‍न के जवाब में कहा कि केन्‍द्रीय वस्‍तु और सेवाकर, सीजीएसटी एक्‍ट के अनुसार इन वस्‍तुओं पर जीएसटी लगाने के लिए परिषद के अनुमोदन की आवश्‍यकता होगी।

उन्‍होंने कहा कि जीएसटी परिषद में अभी तक इन वस्‍तुओं पर कर लगाने से संबंधित कोई प्रस्‍ताव नहीं आया है।जीएसटी परिषद के सदस्‍यों में केंद्र और राज्‍य सम्मिलित हैं।