Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / सेना के तीनों अंगों के उप प्रमुख के वित्तीय अधिकार बढ़े

सेना के तीनों अंगों के उप प्रमुख के वित्तीय अधिकार बढ़े

नई दिल्ली 09 नवम्बर।रक्षा मंत्रालय ने सेना के तीनों अंगों के उप प्रमुख के वित्‍तीय अधिकार बढ़ा दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार सशस्‍त्र बलों के लिए आवश्‍यक साजो सामान की खरीददारी  की प्रकिया में तेजी से फैसले करने के उद्देश्‍य से यह वित्‍तीय अधिकार बढ़ाये गये हैं।इस निर्णय से सेना के उप प्रमुखों के अधिकार में पांच गुना वृद्धि हो गई है।

सूत्रो ने बताया कि अब उप प्रमुखों को पांच सौ करोड़ रुपये तक के वित्‍तीय अधिकार मिल गए हैं। इससे तीनों सशस्‍त्र बलों की क्षमता को और बढावा मिलेगा।