भोपाल 13नवम्बर।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच के बाद 415 पर्चों को खारिज कर दिया गया।
चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य में कुल 4157 नामांकन पत्र भरे गये थे। नाम वापसी की अंतिम तारीख कल है। मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अऩुसार छिंदवाड़ा में सबसे अधिक 27 नामांकन पत्र खारिज किए गये जबकि उमरिया, राजगढ़ और उज्जैन से एक-एक पर्चा खारिज किया गया। इस बीच, निर्वाचन आयोग की पूरी टीम चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए आज मध्यप्रदेश पहुंच रहा है।