Sunday , January 26 2025
Home / MainSlide / हिमाचल प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में 14 की मौत

हिमाचल प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में 14 की मौत

शिमला 13 मई। हिमाचल प्रदेश के शिमला और सिरमौर जिले में आज दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गये।

सिरमौर जिले में एक बस के पहाड़ी से गिरने के कारण आठ लोग मारे गये और 11 घायल हो गये। यह बस मानवा से सोलन जा रही थी।

दूसरी दुर्घटना शिमला से 42 किलोमीटर दूर थियोग-हटकोटी मार्ग पर छैला के पास हुई।इसमें एक कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।