Thursday , September 18 2025

अमित शाह कल करेंगे रायपुर में रोड शो

रायपुर 16 नवम्बर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कल 17 नवम्बर को राजधानी में रोड शो रखा गया है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार श्री शाह कल शनिवार को शाम चार बजे एकात्म परिसर (रजबंधा मैदान) से रोड शो शुरू करेंगे।इस रोड शो में रायपुर विधानसभा के प्रत्याशी शामिल होंगे।

रोड शो नवभारत प्रेस के सामने से होकर मौदहापारा, फाफाडीह चैक, पीली बिल्डिंग, ओम काम्प्लैक्स, पैराडाइज होटल, श्रीनगर, हनुमान मंदिर, गुढ़ियारी पड़ाव, शुक्रवारी बाजार, रामनगर मोड़, तेलघानी नाका, राठौर चैक, रामसागर पारा, जवाहर नगर, ललिता चैक यशवंत गौर चैक, सत्तीबाजार, सदर बाजार, मालवीय रोड होकर जयस्तंभ चौक पर शाम सात बजे पहुंचेंगे।