Monday , January 20 2025
Home / मनोरंजन / फिर ‘मंजुलिका’ के काबू में आया बॉक्स ऑफिस, बुधवार को बढ़ गई कमाई

फिर ‘मंजुलिका’ के काबू में आया बॉक्स ऑफिस, बुधवार को बढ़ गई कमाई

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन में दस्तक दी थी। ये दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वीकेंड पर रफ्तार पकड़ने वाली अजय देवगन-दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म एक तरफ जहां वर्किंग डे पर पाई-पाई कमाई के लिए तरस रही है, वहीं दूसरी तरफ 20 दिन बाद भी भूल भुलैया 3 का खुमार लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है।

वीकेंड के बाद सोमवार को विद्या बालन और कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म के कदम डगमगाए जरूर थे, लेकिन अब एक बार फिर से हॉरर कॉमेडी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है। भूल भुलैया 3 ने रिलीज के 20वें दिन बुधवार को टोटल कितनी कमाई की है, चलिए एक नजर आंकड़ों पर डालते हैं।

बुधवार को ‘भूल भुलैया 3’ के कलेक्शन में उछाल 

भूल भुलैया 3 में अंजुलिका-मंजुलिका के जाल में फंसे ‘रूह बाबा’ की कहानी को निर्देशक अनीस बज्मी ने मनोरंजक बनाने की कोशिश की है। हालांकि, शुरुआत में फिल्म की कहानी थोड़ी बोरिंग होती है, लेकिन बाद में क्लाइमैक्स पर ऑडियंस भी खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक सकी।

फिल्म का क्लाइमैक्स एक बड़ी वजह है, जो दर्शकों को थिएटर तक खींचकर लाने में कामयाब हुआ है। रविवार को 6 करोड़ के आसपास कमाई करने वाली भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की सोमवार को कमाई जब धड़ाम हुई और मूवी सिर्फ 1.85 करोड़ तक कमा पाई, तो ऐसा लगा मानों अब फिल्म की नैया डूब रही हो।

हालांकि, मंगलवार के बाद ये कमाई का पासा पूरी तरह से पलट गया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन-विद्या बालन स्टारर हॉरर फिल्म ने बुधवार को 2.25 करोड़ की कमाई की है, जो 20वें दिन के हिसाब से काफी अच्छी है।भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वर्ल्डवाइड 360.35 करोड़ रुपए
इंडिया नेट 257.25 करोड़ रुपए
ओवरसीज 78 करोड़ रुपए
सिंगल डे 2.25 करोड़ रुपए

300 करोड़ की तरफ भूल भुलैया 3 ने बढ़ा दिए हैं कदम

भूल भुलैया 3 ने कमाई के मामले में सिंघम अगेन (Singham Again)को बहुत पीछे छोड़ दिया है। वर्ल्डवाइड पहले ही भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म 350 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है और अब इंडिया में भी फिल्म 300 करोड़ के क्लब की तरफ धीरे-धीरे ही सही अपने कदम बढ़ा रही है।

इस फिल्म के रास्ते में भले ही सिंघम अगेन, द साबरमती रिपोर्ट और कंगुवा इस फिल्म के रास्ते का कांटा बनने की कोशिश कर रही हों, लेकिन पुष्पा 2 (Pushpa 2) की रिलीज से पहले भूल भुलैया 3 के पास मोटी कमाई का अच्छा मौका है। इस फिल्म ने 20 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 257.25 करोड़ के आसपास