Friday , January 10 2025
Home / मनोरंजन / गर्लफ्रेंड जॉर्जिया से 22 साल बड़े हैं अरबाज खान, देखे मजेदार वीडियो

गर्लफ्रेंड जॉर्जिया से 22 साल बड़े हैं अरबाज खान, देखे मजेदार वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रयानी अपने बोल्डनेस को लेकर छाई रहती हैं,. अब एक बार फिर से जॉर्जिया अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बन गई हैं. मॉडल और एक्ट्रेस जॉर्जिया ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो फैंस के साथ इंटरनेट पर शेयर किया है जो कि आग की तरह वायरल हो रहा है.

जॉर्जिया का लेटेस्ट वीडियो वायरल

सामने आए इस वीडियो में जॉर्जिया में हद से ज्यादा टाइट ब्रा में अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. सनग्लासेज लगाए जॉर्जिया का ये हद से ज्यादा बोल्ड अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसके साथ ही तमाम फैंस का कहना है जॉर्जिया ने अपनी इन्हीं अदाओं से हर अरबाज को दीवाना बना लिया है और तलाक के बाद मलाइका को भुलाने में उनकी मदद की है

https://www.instagram.com/reel/CgEN87dlfgT/?utm_source=ig_embed&ig_rid=111603b8-b022-4eaa-be5f-752b4df03a72

खूब बोल्ड अदाएं दिखाती हैं जॉर्जिया

ये पहली बार नहीं है कि जॉर्जिया का ऐसा बोल्ड अंदाज देखने को मिला है बल्कि ये हसीना आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जॉर्जिया का पूरा का पूरा इंस्टाग्राम उनकी ऐसी ही अदाओं से गुलजार है.

https://www.instagram.com/p/Cf61gzXqYBn/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a97edc91-16cd-4fd1-9972-7eddecdb8007

अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत है. आपको बता दें कि अरबाज जॉर्जिया से उम्र में 22 साल बड़े हैं. जहां अरबाज खान 54 साल के हैं तो वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड और इंटरनेशनल मॉडल और डांसर जॉर्जिया एंड्रियानी 32 साल की हैं. हालांकि, फैंस को उम्र के इस फासले के बाद भी दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत और प्यारी लगती है.