शिक्षा की गुणवता में सुधर लाने व पुस्तकों का बोझ कम करने के लिए अब पंजाब के शिक्षा विभाग ने हर माह के अंतिम शनिवार को बैग फ्री डे एलान कर दिया है। अब हर माह के अंतिम शनिवार छठी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्र स्कूलों में बैग लेकर नहीं जाएंगे। इस दिन स्कूलों में अध्यापक ऐसी गतिविधियां छात्रों को करवाएंगे, जो विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक विकास में सहायक होंगी। खेल गतिविधियों पर विशेष फोकस रहेगा। पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को सूचित कर दिया है।
निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी अब माह में एक दिन गैर किताबी शिक्षा वाला होगा, जो बच्चों को मनोरंजन के साथ उनके मानसिक विकास में सहायक होगा। सरकार ने विद्यार्थियों के शारीरिक व मानिसक विकास के लिए इस योजना को लागू कर दिया है। स्कूल प्रमुखों को जारी पत्र के अनुसार माह के अंतिम शनिवार बैग फ्री डे के दौरान संस्कृतिक, खेल, समाज सेवा, कला, विज्ञान, बागवानी, पर्यावरण रक्षा, पेंटिंग आदि की गतिविधियां करवाई जाएंगी। विभाग का मानना है कि छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ अन्य क्षेत्रों का ज्ञान होना भी अति जरूरी है। इस से छात्रों का मानसिक विकास होगा और छात्रों में सामाजिक कामों व मुद्दों पर जागृति आएगी।
इसके लिए पहल स्कूलों के मुखी इस संबंधी सफल योजना बनाएंगे। स्कूलों को अपने स्तर पर भी अलग-अलग गतिविधियां करवानी होंगी। इसको लेकर विभाग ने समीक्षा टीमें भी गठित कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी हरभगवान सिंह कहते है कि इस संबंधी सभी स्कूलों के प्रमुखों को आवश्यक आदेश दे दिए गए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India