Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भारत और ब्रिटेन हिंसक उग्रवाद और कट्टरवाद से निपटने में सहयोग पर सहमत

भारत और ब्रिटेन हिंसक उग्रवाद और कट्टरवाद से निपटने में सहयोग पर सहमत

नई दिल्ली 07 जुलाई। भारत और ब्रिटेन हिंसक उग्रवाद और कट्टरवाद से निपटने में सहयोग पर सहमति जताई है।

    ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टिम बैरो ने आज यहां भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद दोनों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। इसमें दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि की।

   सुरक्षा संबंधों को और सुदृढ करने को प्राथमिकता देने पर भी सहमति व्यक्त की गई। दोनों पक्ष हिंसक उग्रवाद और कट्टरवाद से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए। दोनों सुरक्षा सलाहकारों ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसक उग्रवाद और कट्टरपंथ की कोई जगह नहीं हो सकती है।

भारतीय पक्ष ने ब्रिटेन में चरमपंथी लोगों की भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को धमकी देने का मुद्दा उठाया। भारत ने ब्रिटेन से इन चरमपंथियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया। दोनों देश महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी में लाभदायक सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए।