Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / पलनीसामी ने की कर्मचारी संघों से हड़ताल पर नही जाने की अपील

पलनीसामी ने की कर्मचारी संघों से हड़ताल पर नही जाने की अपील

चेन्नई 01 दिसम्बर।तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ई0 के0 पलनीसामी ने कर्मचारी संघों से हड़ताल पर ही जाने की अपील की है।

कर्मचारी संघों ने अम्‍ब्रेला संघ के तहत संयुक्‍त कार्य परिषद की तमिलनाडु शिक्षक संगठन और सरकारी कर्मचारी संगठन जैक्‍टो ने संयुक्‍त रूप से इस महीने की 04 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी।ये संघ पुरानी पेंशन को बहाल करने और अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने की मांग पर जोर दे रहे हैं।

इस बीच मुख्‍यमंत्री ने यहां एक वक्‍तव्‍य में कहा कि नई पेंशन योजना के लिए गठित टी एस श्रीधर समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है लेकिन इसके अध्‍ययन पर अभी समय लगेगा।